सक्षम बिलासपुर द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में नेत्र जागरूकता एवं बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाया गया चेतना कार्यक्रम
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 सितंबर 2024
बिलासपुर।सक्षम बिलासपुर जो की दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन द्वारा आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक कन्या स्कूल दयालबंद में नेत्र पखवाड़ा के अंतर्गत बच्चों को नेत्रदान के महत्व के बारे में एवं कौन नेत्रदान कर सकता है रेखा गुल्ला नेत्र प्रकोष्ठ प्रमुख द्वारा जानकारी दी गई।, सक्षम के जिला सचिव निर्मल कुमार घोष द्वारा सक्षम संस्था के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी गई एवं नेत्र सुरक्षा के बारे में तथा रक्तदान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई, श्रीमती शेफाली घोष महिला प्रमुख द्वारा बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेतना के अंतर्गत बच्चियों के सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के बारे में और हेल्थ टिप्स के बारे में जानकारी दी गई।
जिला उपाध्यक्ष मदन मोहन गुल्ला जी द्वारा नेत्रदान फॉर्म भरने के लिए शिक्षकों को जागरूक किया एवं खान-पान के बारे में बच्चों को टिप्स दिया एवं आभार प्रदर्शन किया । मंच संचालन ममता दुबे मैडम ने किया। प्रभारी प्राचार्य अरविंद कौशिक द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस कार्यक्रम में दो लोग कल्पना सचदेव एवं मंजू गुप्ता द्वारा नेत्रदान का फॉर्म भरा गया । इस कार्यक्रम में कन्या शाला की ओर से प्रज्ञा गोपाल सीनियर लेक्चरर, अरविंद चंदेल, झरना यादव, कविता तिवारी, पांडे सर, सुमन सर, सहित 30 लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 600 बच्चियां उपस्थित रही।