बिना मास्क लगाए निकले तो ₹100 जुर्माना : पूरे प्रदेश के लिए सख्त आदेश मास्क अनिवार्य

2
images - 2020-06-12T191954.622

भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 जून 2020

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज अपने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल के बीच कोरोना संकट, स्कूल, कॉलेज खोलने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

  • इस दौरान यह भी फैसला लिया गया है कि प्रदेश में सभी नागरिकों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
  • कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में हर नागरिक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • बिना मास्क लगाए पाए जाने पर सौ रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
  • फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
  • पूर्व की भांति सभा और समारोह का आयोजन स्थगित रहेगा।

बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री मती अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य सचिव मती निहारिका बारीक सिंह, खाद्य सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, श्रम सचिव सोनमणि वोरा, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, समाज कल्याण विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना और मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव सौम्या चौरसिया उपस्थित थीं।

About The Author

2 thoughts on “बिना मास्क लगाए निकले तो ₹100 जुर्माना : पूरे प्रदेश के लिए सख्त आदेश मास्क अनिवार्य

  1. Hey there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?

    I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Thank you! I saw similar article here: Warm blankets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed