2 दिनों तक सताएगी गर्मी:अगले 48 घंटे बाद भीगेगा बस्तर संभाग; अब तक सामान्य से 3% अधिक वर्षा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक लगने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। अगले 48 घंटों तक गर्मी अभी और सताएगी। दो दिन बाद बारिश की गतिविधियां फिर बढ़ेगी। 5 और 6 सितंबर को मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
1 जून से 1 सितंबर तक 977.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से तीन प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 951.6 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन 25 मिमी अधिक पानी गिरा है। 5 जिलों में औसत से अधिक और 5 जिलों में कम वर्षा हुई है। बाकी जिलों में सामान्य पानी बरसा है।