ओबीसी महासभा के प्रांतीय निकाय के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार : केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को सौपा गया ज्ञापन

0
82a2f761-6b80-4912-9653-37c2bf6debfd

भुवन वर्मा बिलासपुर 02 सितंबर 2024

बिलासपुर।ओबीसी महासभा के प्रांतीय निकाय के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों के समस्त विधायक व सांसदों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति,माननीय प्रधानमंत्री जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में आज माननीय श्री तोखन साहू जी को ज्ञापन सौंपा गया व उनसे माननीयों को ज्ञापन मूल में प्रेषित किये जाने व ओबीसी महासभा के ज्वलंत मुद्दे पर समर्थन करते हुवे दिया जाने का निवेदन किया गया। इस संबन्ध में प्रदेश महामंत्री जनक राम साहू व सुनील यादव जिला अध्यक्ष ने बताया कि आज न्यू सर्किट हाउस में तोखन साहू जी राज्य मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया व उनसे मांग की गई कि लंबित राष्ट्रीय जन गणना 2021 के फॉर्मेट में ओबीसी का कालम जोड़कर ओबीसी जनगणना किये जाने है। संविधान के अनुच्छेद 340 के परिपालन में अन्य पिछड़ा वर्ग जे लिए गठित आयोगों काका कालेकर आयोग ,मंडल आयोग व मध्यप्रदेश रामजी महाजन आयोग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना कराए जाने बाबत अनुशंसा की गई है। तदनुसार इस हेतु संसद में बनी सहमति के आधार पर जनगणना 2011 में पृथक से अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकड़े एक्टर करने के प्रयास किये गए। किंतु आंकड़े जारी नही किये गए। आंकड़े जारी किया जाना चाहिए।

आज ज्ञापन में मुख्य रूप से जनक राम साहू, प्रदेश महा सचिव, सुनील यादव जिला अध्यक्ष, डॉक्टर मन्त् राम यादव जी, बृजेश साहू प्रदेश सरंक्षक, विश्राम निर्मलकर प्रदेश उपाध्यक्ष, रामु साहू जिला सरंक्षक, अजित नाविक जिला संयोजक, अनिता साहू जिला उपाध्यक्ष, शिवचरण पटेल, होरीलाल साहू, प्रभात सोनक्षत्र, ध्रुव देवांगन,राजेश श्रीवास, सनद साव एवं सूर्यप्रकाश कश्यप सहित प्रदेश, जिला व तहसील के पदाधिकारी मौजूद रहे। उक्त लघु विज्ञप्ति की जानकारी सुनील यादव जिला अध्यक्ष ने दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed