सरकार बोली महिलाओं को उपहार देंगे, बघेल ने उठाए सवाल: तीजा-पाेरा तिहार मनाकर जारी होगी महतारी वंदन की राशि,पूर्व CM बोले ये तोहफा नहीं है
रायपुर/ तीजा-पोरा तिहार और महतारी वंदन की राशि अब प्रदेश में सियासी मुद्दा बन चुका है। मौजूदा CM विष्णुदेव साय और पूर्व CM भूपेश बघेल आमने-सामने हो चुके हैं। सरकार कह रही है कि महतारी वंदन की राशि त्योहार से ठीक पहले देकर तोहफा दे रहे हैं। इस तोहफे पर पूर्व सीएम ने सवाल खड़े किए हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ को महिलाओं को तीजा-पोरा तिहार मनाने के लिए साय सरकार गिफ्ट देने वाली है। 2 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में खास आयोजन किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में महतारी वंदन की राशि भी जारी की जाएगी। छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की राशि उनके खाते में प्रदेश सरकार देगी। इसे लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने बताया कि, तीजा का त्योहार वैसे तो 6 सितंबर को है, लेकिन हम पहले ही महिलाओं को राशि जारी कर देंगे।