युक्तियुक्तकरण पर शासन से वार्ता स्वागत योग्य – शिव सारथी

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 अगस्त 2024
बिलासपुर – राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण का जो जिन निकाला था वह शिक्षक संगठनों के आंदोलन की चेतावनी से अब कहीं न कही नरम होता नजर आ रहा है उक्त कथन है छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ के प्रदेश संचालक, शिक्षक नेता और विधिक जानकार शिव सारथी का बतौर शिव सारथी की माने तो शासन मात्र आर्थिक बोझ को हल्का करने के लिए अपने प्रशासनिक अधिकारियों के बहकावे में आकार स्कूली शिक्षा और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने तुली हुई है जिसका छग संयुक्त शिक्षक महासंघ और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कड़े विरोध के बाद आखिरकार वार्ता के लिए तैयार हो ही गया जो एक अच्छे पहल का संकेत है जिसका हम प्रदेश के शिक्षक स्वागत करते है साथ ही उम्मीद करते है कि महासंघ और फेडरेशन के सुझाए प्रस्ताव के अनुरूप शिक्षा सचिव और लोक शिक्षण संचालनालय ठोस निर्णय लेकर कर्मचारी संगठन और शासन के बीच के टकराव को दूर करेगा।
About The Author

Noodlemagazine I’m so pleased to have discovered this site on Bing, just what I searched for and saved it to my favorites