बिलासपुर में हैदराबाद के लिए हवाई सेवा मंजूर: MLA सुशांत शुक्ला की मांग पर उड्डयन मंत्रालय ने दी स्वीकृति, शेड्यूल जल्द जारी होने का दावा
बिलासपुर/ नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिलासपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान को मंजूरी दे दी है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने इसके लिए फरवरी में मंत्री को पत्र लिखा था। जिसके बाद मंत्रालय ने फ्लाइट की सुविधा शुरू करने की स्वीकृति दे दी है। अब हैदराबाद के लिए जल्द शेड्यूल जारी होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल, बिलासपुर में हवाई सुविधा शुरू होने के बाद से ही महानगरों के लिए फ्लाइट की डिमांड की जा रही है। इसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका की सुनवाई भी चल रही है। वहीं, हवाई सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले लंबे समय से आंदोलन चल रहा है।
इधर, हवाई सेवा में विस्तार और प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी के लिए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी दिल्ली प्रवास के दौरान तत्कालीन विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर बिलासपुर-हैदराबाद हवाई सेवा से जोड़ने की मांग की थी।