नीट पीजी 2024 के रिजल्ट जारी: पीजी में छात्रों की पहली पसंद मेडिसिन, जनरल सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, गायनो और पीडियाट्रिक्स

0

रायपुर/ नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (नीट) पीजी-2024 के रिजल्ट जारी हो गए हैं। इस बार 2.28 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। अब राज्य समेत देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। एडमिशन के लिए रायपुर का शाकीय मेडिकल कॉलेज छात्रों की पहली च्वाइस है।

यहां कुल 21 डिपार्टमेंट हैं। पिछले सालों की एडमिशन मेरिट लिस्ट के अनुसार एमबीबीएस के बाद पीजी करने के लिए छात्रों की पहली पसंद मेडिसिन, जनरल सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिक्स जैसे विभाग हैं। एक्सपर्ट ने बताया की ऐसी इस लिए क्योंकि इन स्पेशलिस्ट की डिमांड काफी अधिक है। साथ ही कम निवेश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी प्रेक्टिस शुरू कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के छह शासकीय और दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं, जहां पीजी की पढ़ाई होती है। सत्र 2024-25 के लिए इनमें इस बार कुल 460 सीटें मौजूद हैं। इस साल एमडी-एमएस की कुल 55 सीटें बढ़ी हैं। पिछली बार 405 सीटें थी। मेडिसिन व जनरल सर्जरी, ऑब्स एंड गायनी व पीएसएम, स्किन, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री, रेडियो डायग्नोसिस व एनोटॉमी समेत अन्य में पीजी की 55 बढ़ी है। माइक्रोबायोलॉजी की 10 से 15 सीटें और बढ़ने की संभावना है। गौरतलब है कि शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर के 21 डिपार्टमेंट में 150 सीटें हैं। इसी तरह देस में करीब 26.6 हजार एमडी, 13.8 एमएस और नौ सो पीजी डिप्लोमा की सीटें हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed