इस्कॉन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव का आयोजन 26 अगस्त को
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 अगस्त 2024
बिलासपुर । अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा विगत कई वर्षों से बिलासपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार कार्य में अपना योगदान दे रहा है। प्रत्येक रविवार को केंद्र में भागवत कथा, प्रसाद वितरण, कीर्तन आयोजित किया जाता है। वर्ष के दौरान शहर में अनेक कार्यक्रम जैसे रथ यात्रा, नरसिंह यज्ञ, गौर पूर्णिमा, राधा अष्टमी आदि भी आयोजित की जाती है। इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र, गंगानगर, फेस –2, मंगला, बिलासपुर द्वारा पूर्व वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का आयोजन तिफरा काली मंदिर के पास स्थित ग्रैंड लोटस में दिनांक 26 अगस्त 2024 सोमवार को किया जाएगा ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम प्रातः 4.30 बजे मंगला आरती के साथ प्रारंभ होगा एवं संध्या काल 6 बजे से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस आयोजन में भगवान का जलाभिषेक,दुग्ध अभिषेक, मधु अभिषेक, रसा (फलों के रस) अभिषेक, पुष्पाभिषेक, महाभिषेक, , महाआरती, दिव्य कीर्तन एवं भजन, छप्पन भोग, झूलन सेवा, आकर्षक झांकियां, प्रसाद, गायन, नृत्य एवं नाट्य कार्यक्रमों के साथ भागवत ज्ञान संबंधित पुस्तकें, सामग्री एवं उपदेश दिए जाएंगे।इसके साथ ही इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद के अथक प्रयास जिसने भागवत धर्म को समस्त विश्व में स्थापित करने में महती भूमिका निभाई उनके जीवन की झांकी प्रस्तुत की जावेगी।
इस कार्यक्रम हेतु सभी समाज एवं वर्गों का सहयोग प्राप्त हुआ है जिसके कारण भगवान का प्राकट्य उत्सव को बिलासपुर शहर में भव्यरूप में आयोजित किया जा रहा है।आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त हुआ है।आयोजक मंडल इस कार्यक्रम में समस्त भक्तों को इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र की ओर से निमंत्रण दिये है।