बिलासपुर में 3 दिन बारिश का अलर्ट…सड़कों पर भरा पानी: 3 डिग्री गिरा तापमान, कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार से तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बदरा बरस सकते हैं। वहीं गुरुवार को झमाझम बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। एक दिन की बरसात के बाद तापमान तीन डिग्री गिर कर 28.2 डिग्री पर आ गया। बारिश से एक बार फिर शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।
बुधवार को गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को रात में रिमझिम बारिश के बाद राहत मिली। देर रात से बारिश का सिलसिला सुबह तक चलता रहा। शुक्रवार सुबह हुई, तब ठंड का एहसास होने लगा।