उप मुख्यमंत्री शर्मा पहुंचे पालनार : बीजापुर जिले के इस सुदूर गांव में पहुंचने वाले वे छत्तीसगढ़ के पहले मंत्री

1

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार को बीजापुर जिले के सुदूर क्षेत्र पालनार पहुंचे। वे छत्तीसगढ़ शासन के पहले मंत्री हैं जो इस सुदूर गांव में पहुंचे हैं। उनके पहुंचने पर पालनार में जनसमस्या निवारण शिविर रखा गया। जहां राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र सहित शासन के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सभी योजनाओं से लाभान्वित करने विभागीय अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाया गया।उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एक ग्रामीण द्वारा जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की जानकारी मिलने पर एसडीएम बीजापुर को निर्देशित करते हुए जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। वहीं पोस्ट आफिस द्वारा बचत खाता खोले जाने की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए पालनार में बैंक सखी अथवा अन्य माध्यम से ग्रामीणों को राशि सुलभ कराने हेतु निर्देश दिए एवं बैंक सखी नियुक्त करने को कहा।

बच्चों को पढ़ाया, नन्हे-मुन्नों को गोद में लेकर दुलारा

प्राथमिक शाला पालनार में स्कूली बच्चों को अ, आ, इ, ई पढ़ाया अपने माता-पिता के नाम लिखने को कहा और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात पालनार, तोड़का, सांवनार, पदेड़ा एवं गंगालूर के ग्रामीणों की समस्याएं सुनने आम के पेड़ के नीचे जमीन में बैठकर बच्चों को गोद में लेकर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुऐ। ग्रामीणों ने एक स्वर में बिजली, पानी, राशन दुकान, सड़क जैसी बुनियादि सुविधाओं की मांग की जिस पर मंत्री शर्मा ने कहा कि, बुनियादि सुविधाएं आपका अधिकार हैं। अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सहित सभी प्रकार की सुविधाएं देने हमारी सरकार कटिबद्ध है। इसलिए शासन के सभी योजनाओं का भरपूर लाभ हो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा बेहतर जीवन स्तर प्रदान करें, ताकि देश, समाज और परिवार के लिए समर्पित होकर अपना सर्वांगीण विकास कर सके बरसो से माओवाद दंश झेलकर आदिवासी समाज शोषित हुआ है। अब जागरूकता आ रही है।

About The Author

1 thought on “उप मुख्यमंत्री शर्मा पहुंचे पालनार : बीजापुर जिले के इस सुदूर गांव में पहुंचने वाले वे छत्तीसगढ़ के पहले मंत्री

  1. Só quero dizer que seu artigo é incrível A clareza em sua postagem é ótima e posso presumir que você é um especialista neste assunto Bem, com sua permissão, deixe-me pegar seu feed para me manter atualizado com as próximas postagens. Um milhão de agradecimentos e continue o trabalho gratificante

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed