रायपुर समेत 25 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट: बलरामपुर में गाज गिरने से मां-बेटे की मौत; 8 बकरियों और 2 गायों की भी गई जान
रायपुर/ मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में आज भारी बारिश का यलो और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरगुजा संभाग के ज्यादातर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।छत्तीसगढ़ में 1 अगस्त तक 614.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
बालोद, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, मोहला मानपुर, नारायणपुर, सुकमा में अच्छी बारिश हुई है। बीजापुर में प्रदेश में सबसे ज्यादा 1406 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के 9 जिलों में कम बारिश हुई है, जिनमें ज्यादातर जिले सरगुजा संभाग के हैं।
बलरामपुर में खेत में काम कर रहे मां-बेटे की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, वाड्रफनगर के बरतीकला में गाज गिरने से 8 बकरियों और 2 गायों की भी जान चली गई।