नवजात शिशु और हितग्राही माताओं के लिये 102 बना वरदान
भुवन वर्मा बिलासपुर 7 जून 2020
जशपुर- राज्य सरकार जच्चा और बच्चा दोनों के स्वास्थ्य लाभ के लिये पूर्ण रूप से संकल्पित है। इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिये प्रदेश भर में 102 एम्बुलेंस संचालित है। इसके कर्मचारी अपने और अपने परिवार की चिंता ना करते हुये जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिये दिन रात तत्पर रहते हैंं। मरीज को घर से अस्पताल लाना , अस्पताल से लेकर घर तक पहुँघाना और इमरजेंसी में अधिक पीड़ा होने पर एंबुलेंस में ही डिलीवरी कराना इनका मुख्य दायित्व रहता है। इस संबंध में सिविल अस्पताल पत्थलगांव के ईएमटी तमन्ना शर्मा ने बताया कि गत वर्ष 2019 में कुल 27159 मरीजों को एम्बूलेंस 102 की सेवा मिली। जिसमें गर्भवती माता की जांँच के लिये 8807 हितग्राही महिलायें , प्रसव के लिये 9476 हितग्राही महिलायें अस्पताल लायी गयी। वहीं प्रसव पश्चात 6140 हितग्राही महिलाओं को अस्पताल से वापस घर पहुँचाया गया। इसके अलावा 681 हितग्राही महिलाओं को एक अस्पताल से बड़े अस्पताल तक पहुंँचाया गया और 2055 नवजात शिशु को घर से अस्पताल लाया गया। इसी प्रकार वर्ष 2020 जनवरी से मई माह तक एंबुलेंस में 8939 हितग्राही महिलाओं को अस्पताल लाया गया जिसमें गर्भवती चेकअप के लिये 2454 हितग्राही महिलायें ,2147 महिलायें प्रसव के लिये अस्पताल लायी गयी। प्रसव पश्चात 3171 हितग्राही महिलाओं को अस्पताल से घर पहुंँचाया गया। वहीं 268 हितग्राही माता एवं शिशुओं को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रिफर कराया गया और 241 नवजात शिशु घर से अस्पताल लाये गये। इसके अतिरिक्त विपरीत परिस्थितियों में भी 102 महतारी एक्सप्रेस जीवीके ईएमआरआई के EMTs डिलीवरी करवाने में सक्षम साबित हुये जिनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। वहीं नवजात शिशु के परिवारजनों को शिशु के नाम पर लगाने के लिये फलदार , छायादार वृक्ष भी वितरित किये गये हैं।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola