शिक्षा के लिए यह कैसा संघर्ष – क्या ऐसे पढ़ेंगे नौनिहाल: खमहरिया लुतरा से चंगोरी मार्ग, अनेक वर्षों से यही हाल
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जुलाई 2024
लुतरा – शासन की उदासीनता की ये तस्वीरें स्पष्ट है बिलासपुर के खमहरिया ग्राम लुतरा से चंगोरी मार्ग का जो वर्षो से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हैं। बरसात में तो उसकी हालत और भी बद से बदतर हो जाता है ।जब स्कूल पहुंच मार्ग में बड़े बड़े खाई के समान गड्ढे और उस पर कीचड़ से सराबोर बरसाती पानी स्कूल के नाम बच्चों के प्राण हरने के लिए पर्याप्त है।
किस्सा है चंगोरी गांव की जिसमें शासन की सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल स्कूल संचालित हैं जिस तक पहुंचने के लिए आस पास के गांव के बच्चें अपने जानजोखिम में डालकर यह डगर पार करते हैं । शासन और प्रशासन मौन है यह हाल अभी का नही है वर्षो की बदहाली का जीता जागता उदाहरण हैं। यही मार्ग आमजनों और किसानों के लिए भी है। किसानों बड़े बाजार शहर पहुंचने के लिए इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं। इस लगभग 4 किलोमीटर की सड़क पार करने में किसान और आम नागरिक जान जोखिम में डालकर पार करते हैं। आए दिन हादसा होती रहती है,बड़ी गाड़ी आने पर स्कूली बच्चों के कपड़े बर्बाद अलग हो जाते हैं किचड लग जाती है। कुछ बच्चों को आधे बीच से लौट कर घर जाना पड़ता है, क्योकि उनकी ड्रेस कीचड़ से सन जाते हैं। और तब उनकी हालत स्कूल जाने लायक नहीं रह जाती है। इनका सुनने वाला कोई नहीं जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी अपने में मस्त है।