मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिस्क्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं हैं।
पेरिस ओलंपिक का चौथा दिन भारत के लिए शानदार रहा। शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रच दिया। भारत ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में कोरिया को 16-10 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु का पेरिस ओलंपिक का ये दूसरा पदक है। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। वो एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं।
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी का मुकाबला दक्षिण कोरिया की ये जिन हो और वोनहो ली की जोड़ी से था, जिसे हराकर भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बता दें कि ये जिन हो ने वुमेंस शूटिंग के पिस्टल इवेंट में पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता था। मनु और सरबजोत सिंह ने मैच की पहली सीरीज गंवा दी थी। लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और अगली चार सीरीज जीती। मनु ने दूसरी से पांचवीं सीरीज में 10.7, 10.4, 10.7 और 10.5 का स्कोर किया।