सूखी अरपा में आई बहार, छलकने लगा खूंटाघाट डैम:बिलासपुर में रिमझिम बरस रहा सावन, औसत से कम हुआ दिन का तापमान

0

बिलासपुर/ बिलासपुर में इस बार सावन महीने में अच्छी बारिश हो रही है, जिसके चलते अब सूखी अरपा में भी बाढ़ का नजारा देखने को मिल रहा है। रविवार को खूंटाघाट डैम लबालब हो गया है और वेस्ट वियर से पानी छलकने लगा है। वहीं, रिवर व्यू रोड व शनिचरी रपटा में बाढ़ का पानी देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। इस बीच रविवार को भी रिमझिम फुहारों के साथ बारिश होती रही।

लगातार चौथे साल छलका खूंटाघाट बांध

जिले में पिछले कुछ दिनों से हुई अच्छी बरसात के बाद खूंटाघाट डैम (खारंग जलाशय) लबालब भर चुका है। इस साल देरी से मानसून आने के बाद भी जुलाई में डैम छलकने लगा है। बता दें कि रतनपुर के पास स्थित अंचल के सबसे बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में खूंटाघाट बांध स्थित है।

पिछले साल यह डैम अगस्त में लबालब हुआ था और वेस्ट वियर छलकने लगा। लगातार यह चौथा साल है, जब वेस्ट वियर रपटा से पानी का बहाव शुरू हो गया है। यहां वेस्ट वियर का नजारा लेने के लिए अब पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *