‘जबतक जिंदा हूं दक्षिण विधानसभा से अलग नहीं हो सकता’: 36 साल का सफर यादकर भावुक हुए बृजमोहन अग्रवाल, अगले विधायक पर दिया जवाब

0

रायपुर / रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल का दक्षिण मोह दिखाई दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं जब तक जीवित हूं दक्षिण विधानसभा से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता। इस विधानसभा सीट पर आगे कौन विधायक बनेगा इसे लेकर भी बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया। बता दें कि दक्षिण दरअसल, भारतीय जनता पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार सम्मेलन आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में हुए सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण विधानसभा के प्रति अपना प्रेम दिखाया। बृजमोहन अग्रवाल लंबे समय से इस सीट से विधायक रहे हैं।

जनता के लिए काम करने के लिए करुंगा मजबूर

अब अगला विधायक कौन होगा इसे लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो भी दक्षिण विधानसभा का विधायक बनेगा , जनता के लिए काम करेगा और अगर नहीं करेगा तो मैं उसे मजबूर करुंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि हमें आने वाले दिनों में दक्षिण विधानसभा में और नगरीय निकाय चुनाव में कमल का फूल खिलाना है।

36 साल का साथ यादकर भावुक हुए

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- आपने 36 साल तक मेरा साथ दिया है। यहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने जिनको एक बार अपना लिया उनका जीवनभर साथ देते हैं। ऐसे भी मतदाता है जिनके पिता ने मुझे वोट दिया अब बेटे और बेटों के बेटे वोट दे रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को राजधानी में लागू करवाना मेरी प्राथमिकता होगी और आने वाले समय में रायपुर को महानगर बनाया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed