क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखे प्रशासन
भुवन वर्मा, बिलासपुर 03 जून 2020
- जरूरतमंद, विकलांग, बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें
- सांसद ज्योत्सना ने कोरबा व कोरिया कलेक्टर को पत्र लिखा
कोरबा। कोरोना कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए बाहर से आने वाले लोगों को ठहराने हेतु क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए है। कोरबा व कोरिया जिले में क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए बेहतर ईलाज एवं सुविधा प्रदान कर रहे डॉक्टर, नर्स एवं सेंटर से संबंधित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को उनके सेवा कार्यों के लिए साधुवाद एवं धन्यवाद देते हुए कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने इनकी अन्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को पत्र लिखा है। सांसद ने सेंटर से जुड़े कोरोना योद्धाओं एवं सेंटर के नोडल अधिकारियों से विशेष आग्रह किया है कि सेंटर में रह रहे लोगों का और अच्छे से ध्यान रखें। उनके भोजन, पानी, साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पंखे/कूलर एवं मनोरंजन के साधन में अखबार एवं किताबों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। जरूरतमंद, विकलांग, बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखें। सांसद ने नोडल अधिकारी से विशेष आग्रह किया है कि वे किसी भी जरूरतमंद के सेवा नि:स्वार्थ भाव से करें तथा कोरबा व कोरिया जिले के कलेक्टर से कहा है कि वे इस संबंध में अधीनस्थों को विशेष दिशा-निर्देश दें।
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola