घर बैठे फूड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की सुविधा बहुत जल्द, फेसाई ला रही खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली

149
IMG-20200603-WA0001

भुवन वर्मा, बिलासपुर 03 जून 2020

रायपुर- खाद्य सामग्री का कारोबार कर रहे कारोबारियों की समस्या बहुत जल्द दूर होने जा रही है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने लाइसेंस और पंजीकरण का काम आसान करते हुए नई व्यवस्था की तैयारी चालू कर दी है। इसे खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली के नाम से जाना जाएगा। नई सुविधा घर बैठे मोबाइल के जरिए हासिल होगी और लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त किया जा सकेगा।

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने अपनी कार्यशैली में व्यापक बदलाव का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत लाइसेंस और पंजीयन से किए जाने की तैयारी चालू कर दी है। योजना के मुताबिक इसमें बदलाव के लिए जो योजना आ रही है उसे खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली के नाम से जाना जाएगा। नई सुविधा से फूड बिजनेस कर रहे कारोबारियों की एक बड़ी दिक्कत दूर होगी। अभी तक लाइसेंस और पंजीयन में बेतरह परेशानियों को देखते हुए कारोबार का एक बड़ा वर्ग इससे बचने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता से खुद को अलग रखे हुए हैं। इसके अलावा कारोबार में और भी कई तरह की दिक्कतें हैं। अब यह सब समस्याएं नई व्यवस्था से दूर की जा सकेगी।

एक ही प्लेटफार्म पर सब काम

प्राधिकरण ने नई सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई है। इसमें बताया गया है कि खाद्य सामग्री का कारोबार करने वाले कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली के तहत बनाए गए एकीकृत प्लेटफार्म पर सभी सुविधा मिलेगी। सबसे बड़ी सुविधा लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की होगी जिसके लिए अब विभाग मुख्यालय के चक्कर लगाने की जगह मोबाइल ऐप की सुविधा उठाते हुए घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा होगी और घर बैठे ही लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल किया जा सकेगा।

साथ में यह भी सुविधा

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की नई खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली के तहत लाइसेंस और पंजीकरण के अलावा निरीक्षण, वार्षिक रिटर्न मॉड्यूल की भी सुविधा मिलेगी। यह एकल नियामक राष्ट्रीय एकीकृत प्रतिक्रिया प्रणाली को किसी भी खाद्य कारोबार में धोखाधड़ी से बचाने के लिए सक्षम बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा साथ में अन्य आईटी प्लेटफॉर्म भी जोड़े जाएंगे।

अभी ऐसे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
प्राधिकरण ने पुरानी व्यवस्था को लेकर फूड बिज़नेस संचालन में बढ़ती अरुचि के पीछे विभागीय पुरानी प्रणाली को माना है। जिसके तहत सभी काम विभाग के कार्यालय में कागजी औपचारिकताओं के साथ किए जाते हैं। ढेर सारी दिक्कत और परेशानियों के बावजूद फूड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से देशभर में 70 लाख लाइसेंस व पंजीकरण किए गए हैं। इसमें आधे याने 35 लाख से कुछ अधिक लाइसेंस और पंजीकृत कारोबारी ही काम कर रहे हैं।

” खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली से अब फूड बिजनेस ऑपरेटर को घर बैठे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण ने जो नई तैयारी की है उसके तहत यह व्यवस्था बहुत जल्द शुरू होने जा रही है। तब तक पुरानी व्यवस्था से ही काम किए जाएंगे ” – डा. आर के शुक्ला असिस्टेंट कमिश्नर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन रायपुर।

About The Author

149 thoughts on “घर बैठे फूड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की सुविधा बहुत जल्द, फेसाई ला रही खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली

  1. I?¦m not positive where you are getting your information, but great topic. I needs to spend some time finding out much more or figuring out more. Thank you for excellent info I was in search of this information for my mission.

  2. Heya! I just wanted to ask if you ever have any issues with hackers? My last blog (wordpress) was hacked and I ended up losing a few months of hard work due to no data backup. Do you have any solutions to stop hackers?

  3. Whats up very cool site!! Guy .. Excellent .. Superb .. I will bookmark your website and take the feeds additionally?KI’m glad to seek out a lot of helpful information here within the publish, we need develop more techniques on this regard, thank you for sharing. . . . . .

  4. Undeniably believe that which you said. Your favorite justification appeared to be on the net the easiest thing to be aware of. I say to you, I certainly get annoyed while people think about worries that they plainly don’t know about. You managed to hit the nail upon the top and defined out the whole thing without having side-effects , people can take a signal. Will probably be back to get more. Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *