बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना: काशी विश्वनाथ के भी करेंगे दर्शन, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा स्टेशन
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला दर्शन येाजना के तहत बुधवार को बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन जय श्रीराम के जयकारों के बीच रवाना हुई। इससे पहले ट्रेन को हरी झंडी नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने दिखाई। अयोध्या के साथ ही दर्शनार्थियों को काशी विश्वनाथ के भी दर्शन कराने का कार्यक्रम है।
बिलासपुर जंक्शन प्लेटफार्म से जब आस्था स्पेशल रवाना हुई तो उसमें बिलासपुर जिले के 219 श्रद्धालु शामिल रहे। श्री रामलला दर्शन योजना के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया। दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का स्टेशन में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
About The Author



More delight pieces like this would create the web better.
More posts like this would make the online play more useful.