दुर्ग में नहीं बरस रहे बदरा, बढ़ी गर्मी और उमस: अब तक पाटन में 244.1 मिमी बरसात, मौसम विभाग ने दिए बारिश के संकेत
भिलाई/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले 2 दिन से बारिश ना होने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। इससे लोग खासे परेशान हैं। लोगों का कहना है कि ना बारिश हो रही है और ना हवा चल रही है। दोपहर में धूप भी निकल रही है। वहीं इन सबके बीच मौसम विभाग ने मध्यम बारिश के संकेत दिए हैं।
पिछले सप्ताह दुर्ग जिले में सामान्य बारिश होने से मौसम बदल गया था, लेकिन सोमवार को सुबह आसमान में बादल साफ दिखाई दिए। सुबह से ही धूप खिली हुई थी। दोपहर में धूप काफी तेज हो गई, जिससे यहां का तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेट से बढ़कर 28.7 डिग्री सेंटीग्रेट तक बढ़ गया।
1.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवा
वहीं देर शाम को हल्के बादल छाए रहे। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि बारिश हो सकती है। यहां 1.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवा चलने से मौसम में 77 प्रतिशत आद्रता बढ़ी, लेकिन रातभर वही स्थिति रही और बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी।
जिले में सबसे अधिक बारिश पाटन ब्लॉक में
दुर्ग के कलेक्टोरेट कार्यालय में स्थित भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 1 जून से अब तक सबसे अधिक बारिश पाटन ब्लॉक में 244.1 मिमी दर्ज की गई। वहीं सबसे कम बारिश बोरी तहसील में 68.4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जिलेभर की बात की जाए तो जिले में 126.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 86.6 मिमी, तहसील धमधा में 73.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 104.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 180.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।