सक्षम का स्थापना दिवस : सक्षम के दृष्टिकोण, परिकल्पना, आठ आयामों, आठ प्रकोष्ठोंआदि आदि विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

339

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 जुलाई 2024

बिलासपुर। दिव्यांगों के संपूर्ण विकास हेतु समर्पित राष्ट्रीय सामाजिक संस्था सक्षम बिलासपुर ने सक्षम का स्थापना दिवस, दिव्यांग सेवा केंद्र आरोग्य हॉस्पिटल बिलासपुर छत्तीसगढ़ में दिनांक 6 जुलाई 2024 में मनाया गया, संगठन मंत्र एवं सक्षम गीत के बाद सक्षम के दृष्टिकोण, परिकल्पना , आठ आयामों,आठ प्रकोष्ठोंआदि सभी विषयों पर कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रिंपी होरा, विशिष्ट अतिथि श्री राधा रमन सिंह एवं अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष सक्षम बिलासपुर रहे।

कार्यक्रम में श्रीमती रामकली तिवारी एवं राधा रमन सिंह को सक्षम का आजीवन सदस्यता लेने पर सम्मानित किया गया, इसी प्रकार दिव्यांग मित्र योजना में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले श्रीमती शेफाली घोष , निर्मल घोष, श्रीमती रेखा गुल्ला, मदन मोहन गुल्ला एवं श्रीमती रिम्पी होरा का सम्मान किया गया, पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने के लिए 50 कपड़े के थैलों का वितरण भी किया गया।

अतिथियों ने दिव्यांगों के शिक्षा, स्वास्थ्य ,स्वावलंबन एवं सामाजिक विकास के लिए सतत कार्य करने का सुझाव दिया, सक्षम का महत्वाकांक्षी योजना ,,जागरूक परिवार स्वस्थ शिशु,, के लिए कार्य योजना तैयार किया गया, इस योजना का उद्देश्य है शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ शिशु का जन्म हो, ऐसा इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य है इसके तहत गर्भवती माता एवं उसके परिवार जनों को स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक पक्ष को ध्यान में रखते हुए जागरूक करना भी है। दिव्यांग भाई बहनों के लिए उपयोगी सरकारी योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। दिव्यांगों के लिए सक्षम का अनिवार्य वार्षिक कार्य योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप कुमार पांडे, निर्मल कुमार घोष, श्रीमती शेफाली घोष, मदन मोहन गुल्ला , श्रीमती रेखा गुल्ला,लता गुप्ता, संगीता शर्मा ,अश्वनी पांडे ,डॉक्टर भूमिका साहू , सुमिता दास गुप्ता,गार्गी, विद्या साहू ,लता गुप्ता , मेहर पात्रे,रतना सोनी, मंजू यादव, सोनिया साहू , त्रिवेणी यादव ,मनोज शर्मा ,रमा कुर्रे, सुरेखा भारती ,रवि शंकर, रश्मि दीक्षित आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।

About The Author

339 thoughts on “सक्षम का स्थापना दिवस : सक्षम के दृष्टिकोण, परिकल्पना, आठ आयामों, आठ प्रकोष्ठोंआदि आदि विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed