वन महोत्सव मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल में : बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही

583
92748757-b828-4109-a99e-ec8ee4cf6dfa

भुवन वर्मा बिलासपुर 06 जुलाई 2024

बिलासपुर । मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल बिलासपुर द्वारा एक बार पुनः पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु वन महोत्सव सप्ताह को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शाला के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद तिवारी एवम् डॉक्टर संजना तिवारी पर्यावरण के प्रति जागरूकता संदेश से हुई। शाला के प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वयं पेड़ लगाकर प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रकृति की थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस, गीत और भाषण देकर कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों द्वारा पौधारोपण एवम मानव श्रृंखला का निर्माण कर सम्पूर्ण मानवजाति को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया गया। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल स्टाफ शिक्षक गण उपस्थित थे।

About The Author

583 thoughts on “वन महोत्सव मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल में : बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *