छत्तीसगढ़ में हवाला कारोबारी ‘नीरू भाई’ के ठिकाने पर रेड: महादेव सट्‌टा-खाईवालों की रकम करता है ‘डिलीवर’; 80 लाख बरामद, देशभर में दफ्तर

1

भिलाई/ छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने हवाला कारोबारी नीरू भाई के रायपुर स्थित ठिकाने पर छापा मारा। टीम ने मौके से 80 लाख रुपए जब्त करने के साथ ही 3-4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नीरू भाई महादेव सट्‌टा ऐप समेत कई ऑनलाइन ऐप और ऑनलाइन सट्‌टा खाइवालों की रकम हवाला के जरिए भेजता है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की ASP ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार रात करीब 10.30 बजे रायपुर के शंकर नगर खम्हारडीह स्थित नीरू भाई के दफ्तर पर छापा मारा गया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि नीरू भाई अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि, ​​​​​​नीरू भाई मुंबई में बैठकर देश के अलग-अलग ठिकानों में खुले अपने दफ्तर ऑपरेट करता है। वहां से हवाला की रकम कई जगह ठिकाने लगाई जाती है। ।

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ में हवाला कारोबारी ‘नीरू भाई’ के ठिकाने पर रेड: महादेव सट्‌टा-खाईवालों की रकम करता है ‘डिलीवर’; 80 लाख बरामद, देशभर में दफ्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *