कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान आज अपने घर से की शुरुआत : हरिहर ऑक्सिजोन परिक्षेत्र में 7 जुलाई 2024 से होगा शुभारम्भ
भुवन वर्मा बिलासपुर 03 जुलाई 2024
बिलासपुर । एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी माता जी के साथ मिलकर कलेक्टर निवास परिसर में नीम का पौधा लगाया। उन्होंने सभी आम और खास लोगों से इस महा अभियान में हिस्सेदारी निभाते हुए अपनी मां के नाम पर पौधा लगाने की अपील की है।
इसी अभियान को हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण समिति 7 जुलाई से प्रारंभ कर रहा है। आप सब मां के नाम समर्पित इस अभियान में जुड़कर पुण्य के भागीदार बने। विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क करें।डॉ एल सी मढ़रिया-डॉ विनोद तिवारी (संरक्षक), भुवन वर्मा संयोजक 9826704304 हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी रोड बिलासपुर आओ पेड़ लगाए हम, सेवा जतन संकल्प के संग।