Admission open प्रयास पब्लिक स्कूल में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ : प्लेग्रुप से लेकर क्लास 12वीं तक

0
adfa905d-66f5-4e65-88fd-37696c680cca

भुवन वर्मा बिलासपुर 03 जुलाई 2024

बिलासपुर| राजकिशोर नगर में संचालित प्रयास पब्लिक स्कूल में प्लेग्रुप से लेकर क्लास 12वीं के लिए प्रवेश चालु हैं। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. सचिन यादव ने बताया कि स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम है यहां छात्रों का बहुमुखी विकास हो ऐसा माहौल दिया जाता है। सभी क्लास पूर्णत: वातानुकूलित है छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, हॉस्टल एवं ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध है। छात्रों को आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षा देनी पड़ती है इसलिए यहां स्कूल के साथ-साथ कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां साइंस, कॉमर्स व आर्ट संकाय संचालित होता है। नेशनल एकेडेमिक एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त इस स्कूल का परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शानदार आया है।

आज प्रयास पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूम-धाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र छात्राएं शामिल थे, उपप्राचार्या ‌श्रीमती शांति मेडम के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया, शिक्षिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं बच्चों को तिलक लगाकर उनका शाला प्रवेश कराया गया ।सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस वर्ष बाक़ी वर्षों की तुलना में बहुत ज़्यादा एडमिशन हो रहा है एसा इसलिए हो रहा है क्योंकि छात्रों का परीक्षा परिणाम सत्प्रतिशत रहा है और 7 छात्रों अभिषेक सोनी , राजेंद्र तिवारी, तुषार गोयल, अनुष्का यादव , हर्ष लकड़ा , प्रीति गुप्ता , मुस्कान अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में 650 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा जेईई एडवांस में अक्षय मिंज , शिवम् तिवारी, शुभम् चौहान, प्रतिभा नायडू , पुष्पलता रात्रे कुल 5 छात्रों ने सफलता हासिल की।

बोर्ड परीक्षा के 12वीं में दुर्गेश नायक गणित में 98%,श्रेया मिंज 93%, साक्षी सोनवानी 92% वहीं 10वीं में हर्ष यादव 95% , सुजल वर्मा 94%, आर्यन कुर्रे 92%, चंचल साहू 90% गणित साइंस व सोशल साइंस में शानदार प्रदर्शन किया 27 छात्रों ने 80% से ज़्यादा अंक अर्जित किया। इसके अलावा वीसू कुर्रे ने केमेस्ट्री में 99%, मेथ्स में 94% अंक, पलक मिश्रा 96% एडमिशन के लिए छात्रों व अभिभावकों की पहली पसंद बनी हुई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *