छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई है एवं दो मरीज स्वस्थ्य भी हुए है।

भुवन वर्मा, बिलासपुर 30 मई 2020
रायपुर। राज्य में आज 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिनमें जिला कोरिया से 20, बलरामपुर से 06, कांकेर से 04 व रायपुर से 02 मरीज मिले है। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

कल राज्य में कुल 17 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए और 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिनमें जिला कबीरधाम से 06, बिलासपुर व रायपुर से 02-02 एवं दुर्ग, महासमुंद, बलरामपुर, धमतरी,कोरबा व जगदलपुर से 01-01 मरीज मिले है। कल रायपुर में पाए गए 01 धनात्मक प्रकरण पूर्व से ही निजी अस्पताल में भर्ती मरीज था, जिसकी मृत्यु के उपरांत कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटीव पाइ गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 447 संक्रमित मिले है,जिसमें 102 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।एक की मृत्यु हो चुकी है। शेष 344 मरीजों का उपचार जारी है।
344 मरीजों में
दुर्ग से 1
महासमुंद से 1
राजनांदगांव से 34
बालोद से 13
बेमेतरा से 15
धमतरी से 3
कवर्धा से 7
रायपुर से 5
बलोदा बाजार से 14
गरियाबंद से 1
बिलासपुर से 46
रायगढ़ से 13
कोरबा से 13
जांजगीर चांपा से 5
मुंगेली से 81
सरगुजा से 7
कोरिया से 28
सूरजपुर से 1
बलरामपुर से 16
जशपुर से 16
जगदलपुर से 2
GPM से 3
कांकेर से 19 है
About The Author

Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola