बार अभयारण्य में अलर्ट : यहां घूम रहे 3 दंतैल हाथी और 1 बाघ, वन विभाग की इन पर नजर

0

कसडोल। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बारनवापारा अभ्यारण्य में तीन हाथी और 1 बाघ घूम रहा है। ये सभी जानवर विचरण करते-करते देवपुर परिक्षेत्र में पहुंच गए हैं। बीती रात को ग्रामीणों ने देवगढ़ घाट के पास1 बाघ और हाथी को विचरण करते देखा है। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को उनसे दूर रहने की समझाइश दी गई। दरअसल, बारनवापारा अभ्यारण्य के देवपुर परिक्षेत्र में 3 दंतैल हाथी और 1 बाघ विचरण कर रहा है। 1 हाथी ME (नवागांव, अचानकपुर) क्षेत्र, 1 हाथी ME 3 (भिंभौरी, फुरफूंदी) क्षेत्र और 1 हाथी बल्दाकछार परिक्षेत्र और उससे लगे निगम क्षेत्र में विचरण कर रहा है। बलौदाबाजार  वनमण्डल के अन्तर्गत बाघ भी पिछले 3 माह से बल्दाकछार परिक्षेत्र और निगम क्षेत्र में नियमित रूप से विचरण कर रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed