CGPSC भर्ती घोटाला…CBI जांच शुरू होने पर सस्पेंस: आयोग ने लिखा-कोई जांच अधिकारी नहीं आया; BJP ने 2 माह पहले कहा था-जांच शुरू
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में CGPSC घोटाले की CBI जांच पर सस्पेंस बरकरार है। जांच शुरू किए जाने का दावा प्रदेश की BJP सरकार करती आई है, लेकिन इस मामले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से तरफ से भेजी गई लिखित प्रेस विज्ञप्ति जांच शुरू होने से किनारा कर रही है।
आयोग के मुताबिक भर्ती परीक्षा 2021 की जांच के लिए किसी भी एजेंसी से कोई अधिकारी नहीं आया है। ना ही अब तक कोई दस्तावेज लिए गए। 14 जून को लोक सेवा आयोग की विज्ञप्ति से साफ पता चलता है कि जांच को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि बीजेपी के ऑफिशियल पेज पर 14 अप्रैल 2024 को ही ये पोस्ट किया गया है कि CGPSC की CBI जांच शुरू हो गई है।
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा जमकर गूंजा था और BJP को युवाओं का समर्थन भी मिला। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी BJP ने इस बात का प्रचार जोर-शोर से किया कि CBI की जांच शुरू हो गई है और अब युवाओं को जल्द न्याय मिलेगा।