तीन जिलों में आज मिले 12 कोरोना मरीज, 298 एक्टिव

भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 मई 2020
रायपुर — छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना अपनी कहर बरसा रहा है। इसी कड़ी में आज तीन जिलों में 12 नये कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है।

जिसके अनुसार जिला मुंगेली से 09, बिलासपुर से 02 व कांकेर से 01 मरीज शामिल है। सभी को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं इनसे संपर्क में आने वाले लोगों की खोजबीन कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं।
अरव़िन्द तिवारी की रपट
About The Author

Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola