वायुसेना : तीन शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट की उड़ान पर संशय, जुलाई से ही संभव
रायपुर। तीन शहरों को जोड़ने वाली अलायंस एयर की उड़ान 15 जून से पुनः शुरू होने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसका नियमित संचालन जुलाई में ही शुरू होने के आसार हैं। यह फ्लाइट हैदराबाद, जगदलपुर और रायपुर के बीच संचालित होती है। तकनीकी वजह से इसकी उड़ान महीनेभर से बंद है। तीनों शहरों को जोड़ने के लिए सबसे पहले अलांयस एयर ने अपनी फ्लाइट का संचालन शुरू किया था। कुछ महीने पहले इस सेक्टर में इंडिगो ने उड़ान भरना शुरू किया है। बताया जाता है कि महीनेभर से अलायंस एयर की फ्लाइट नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही है।