लेमरू एलिफेंट रिजर्व : बन रहा 20 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
रायपुर। अंबिकापुर, कोरबा, सरगुजा, धरमजयगढ़ तथा रायगढ़ में मानव हाथी द्वंद्व रोकने लेमरू प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद क्षेत्र को विकसित करने वन विभाग 20 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। प्रोजेक्ट के तहत हाथी विचरण क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। भोजन तथा पानी की तलाश में हाथी जंगल से बाहर नहीं निकले, इसके लिए वन विभाग के अफसर कार्ययोजना बना रहे हैं। वन अफसरों के मुतबिक चिन्हांकित एरिया में फलदार पौधे लगाने के साथ ही हाथियों को पूरे – वर्षभर पीने के लिए पानी मिल सके, इसकी व्यवस्था की जाएगी।
About The Author
