सावधान, बिना अनुमति के सिम्स में बन रहा है ट्रांजिट कोरोना वार्ड
भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 मई 2020
बिलासपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वही हमारे बिलासपुर के सिम्स प्रबंधन स्वास्थ्य पर रोज नए परीक्षण कर अपने चिकित्सक बंधु और आमजन को मुसीबत में डालते जा रहे हैं चाहे वजह जो भी हो विगत दिनों से बिलासपुर भी रेड जोन में आ गया है।आज फिर 12 कोविड 19 पाज़िटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें मुंगेली के 9, बिलासपुर के 2 और कांकेर जिले से 1मरीज हैं। जिससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 298 पहुँच गई है।
सूत्रों से पता चल रहा है कि सिम्स में कोरोना का एक नया वार्ड बना दिया गया है जिसे ट्रांजिट वार्ड का नाम दिया गया है| यहां पर जो मरीज़ रेड ज़ोन से दूसरे उपचारों के लिए आते है उन्हें रखने की तैयारी की गई है|इन सभी बातों के बीच ये पता चला है कि इस वार्ड की परमिशन ही नहीं ली गई है सरकार से और वहां पर नवीन पदस्थ जूनियर रेसिडेंट्स की ड्यूटी लगाई है| इन्हें आदेश दिया गया था कि जूनियर की ड्यूटी नहीं लगानी है पर कोरोना से खिलवाड़ करते हुए सिर्फ जूनियर रेसिडेंट्स की लगा रहे है एवं मरीजो की रुकने की भी कोई सुविधा नहीं दी जा रही है । ऐसे में तो हम केवल कोरोना के विस्तारक की भूमिका में अग्रणी होते जाएंगे ।
Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola