NEET परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ सैकड़ों छात्रों का हल्ला-बोल: दुर्ग में फ्लैश लाइट जलाकर निकाला मार्च, लगाए NTA के खिलाफ नारे
दुर्ग/ NEET UG की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दुर्ग जिले में तैयारी करने वाले छात्रों का गुस्सा फूट रहा है। अलग-अलग कोचिंग संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और टीचर्स ने मिलकर शनिवार रात भिलाई के सिविक सेंटर में मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर मार्च निकाला और अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्रों का आरोप है कि नीट यूजी परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई है। इसलिए इस परीक्षा को निरस्त किया जाए। छात्रों ने इसे लेकर जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने कुछ ही सेकेंड में नीट में गड़बड़ियां गिनवाकर NTA के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिया है।
About The Author
