किसान से आरक्षक ने मांगे 50,000 रुपए, लाइन अटैच: बिलासपुर में ट्रैक्टर से ले जा था रेत, पैसे नहीं देने पर पुलिसकर्मी ने पीटा

0

बिलासपुर/ बिलासपुर में रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को एक आरक्षक ने रोक लिया और किसान से 50 हजार रुपए की मांग करने लगा। पैसे देने से मना करने पर उसने जमकर पिटाई कर दी। ट्रैक्टर को पकड़कर चौकी में खड़ा कर दिया।

उसकी हरकतों से परेशान होकर किसान ने मामले की शिकायत IG संजीव शुक्ला से कर दी, जिसके बाद एसपी रजनेश सिंह ने उसे लाइन अटैच कर दिया है। पूरा मामला बेलगहना चौकी है।

बाउंड्रीवाल बनवाने के लिए ले जा रहा था रेत

टेंगनमाड़ा- करवा निवासी धनंजय कुमार साहू पेशे से किसान है। उसने IG दफ्तर में लिखित शिकायत कर बताया कि वह गांव के अपने मकान में बाउंड्रीवाल बनवा रहा है, जिसके लिए वह चार दिन पहले खुद के उपयोग करने के लिए ट्रैक्टर से रेत लेकर जा रहा था, तभी बिटकुली चौक के पास बेलगहना चौकी में पदस्थ आरक्षक सत्येंद्र सिंह ने उसे रोक लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed