जशपुर में मिले पाँच नये कोरोना पाजिटिव, 286 एक्टिव

भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 मई 2020
जशपुरनगर – जिले में आज पाँच नये कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव बहनाटांगर क्वॉरेंटाइन सेंटर से 01, दुलदुला क्वॉरेंटाइन सेंटर से 03 एवं बगीचा कन्या आश्रम क्वॉरेंटाइन सेंटर से 01 कोरोना पॉजिटिव मिले हैंं।

इनको रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसी के साथ अब जशपुर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 08 पहुँच चुकी है और प्रदेश में अब तक 286 एक्टिव हैं।
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author

Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola