बिलासपुर में पानी के लिए हाहाकार,महिलाओं ने घेरा जोन ऑफिस: महिलाएं बोलीं- डेढ़ महीने से पानी की किल्लत, मीटिंग में व्यस्त रहे निगम के अफसर
बिलासपुर/ बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 सिरगिट्टी के कई मोहल्लों में लोग भीषण गर्मी में पानी की समस्या से परेशान हैं। यहां पिछले डेढ़ महीने बोर खराब पड़े हैं, जिसे सुधारने के लिए अफसर कोई सुध नहीं ले रहे हैं। वहीं, मोहल्ले में टैंकर के पानी से दिन गुजर रहा है।
यह आलम पिछले डेढ़ महीने से है। बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान महिलाओं ने शुक्रवार को जोन ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान दो घंटे तक बैठी रहीं, लेकिन अफसर मीटिंग का बहाना कर महिलाओं से मिलने तक नहीं आए।