छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सबसे गर्म शहर रहा: दोपहर में लू चलने से परेशान रहे लोग, शाम को हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी उमस
बिलासपुर/ जिले में मौसम के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एक बार फिर तापमान 42.4 डिग्री पहुंच गया। दोपहर में लू चलने से लोग हलाकान होते रहे, फिर शाम को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने से उमस बढ़ गई। 6 जून को बिलासपुर छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म जिला रहा। बुधवार को तापमान पांच डिग्री कम होकर 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था।
दरअसल, इस बार बिलासपुर में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। मई के आखिरी सप्ताह तक हीटवेव से लोग बीमार पड़ रहे थे और घर से निकलना मुश्किल था। वहीं, अब जून के पहले हफ्ते में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।