भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 मई 2020

रायपुर- आज पूरे विश्व के साथ वैश्विक महामारी के चलते हमारे देश में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले हमारे चिकित्सक गण कोरोना जैसे गंभीर महामारी से जूझ रहा है. और कोरोना महामारी को रोकने के लिए ढाल बनकर खड़े फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स चिकित्सकों को 2 माह की नहीं मिली पूरी वेतन. डीएमई द्वारा पदस्थ किये जूनियर चिकित्सकों को 2 माह का वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से वह परेशान है. जहां देश मैं कोरोनावायरस ए गंभीर महामारी के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में करोड़ों अरबों रुपए अब तक जमा हो चुके हैं जिससे कोरोना जैसे गंभीर महामारी से लड़ा जा सके लेकिन जिम्मेदार कोरोना वारियर्स को ही वेतन नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए. डीएमई द्वारा आनन-फानन में जूनियर चिकित्सकों की भर्ती की गई थी. वर्तमान में जूनियर चिकित्सक फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मरीजों का उपचार कर रहे हैं .लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है जिन कोरोनावायरस के ऊपर हमें गर्व है .जिनकी मेहनत से छत्तीसगढ़ में अब तक किसी भी एक मरीज की मौत नहीं हुई आज वही कोरोना वारियर्स पिछले 2 माह से वेतन ना मिलने की वजह से आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. वेतन ना मिलने की वजह से मन में मायूसी है .लेकिन अपने कर्तव्य अपनी जिम्मेदारी को भी वह बखूबी निभा रहे हैं. सरकार और प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि वे कोरोना वारियर्स का हौसला अफजाई करें ना कि उन्हें मायूस करें.

जगदलपुर वाले को पूरी तो रायगढ़ अधूरी बाकी आस में

आपको बता दें कि यहां सरकारी सिस्टम को भी समझ पाना आसान नहीं है क्योंकि जगदलपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में वहां के जूनियर चिकित्सकों को 2 माह का पूरा वेतन दे दिए तो वहीं रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के जूनियर चिकित्सकों को आधा अधूरा वेतन दिया गया है तो वही सिम्स बिलासपुर और रायपुर मेडिकल कॉलेज में तो वेतन के बारे में कोई चर्चा ही नहीं की जाती अगर जूनियर चिकित्सक जिम्मेदारों को मामले से अवगत कराते हैं तो जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ते चले जाते हैं ऐसी हालात अन्य मेडिकल कॉलेज के भी हैं. जहां सरकार को कोविड-19 से निपटने के लिए देश के नागरिक अपने से जो बन पड़ रहा है सरकार की मदद कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का ही मनोबल तोड़ रहे हैं क्या ऐसे में कोरोना वाइरस से लड़ा जा सकता है.

2 Comments

  1. full spectrum cbd oil

    July 20, 2020 at 10:47 am

    I am the proprietor of JustCBD Store brand (justcbdstore.com) and I am currently aiming to broaden my wholesale side of business. It would be great if someone at targetdomain is able to provide some guidance . I thought that the very best way to do this would be to connect to vape stores and cbd retailers. I was really hoping if someone could suggest a trustworthy web-site where I can buy Hemp and CBD Products Email List and Business Marketing Data I am already taking a look at creativebeartech.com, theeliquidboutique.co.uk and wowitloveithaveit.com. On the fence which one would be the most suitable solution and would appreciate any assistance on this. Or would it be much simpler for me to scrape my own leads? Suggestions?

    Reply

  2. YouTube video maker

    August 2, 2020 at 1:54 am

    Your style is very unique in comparison to other people I have read stuff from. I appreciate you for posting when you have the opportunity, Guess I’ll just book mark this page.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *