दूध में महंगाई का उबाल : किसानों से 35 में लेकर कंपनियां 68 रुपए लीटर बेच रहीं

2

रायपुर। देश और अपने प्रदेश में ज्यादातर सेक्टरों में घरेलू सामानों को लेकर महंगाई का बड़ा दौर चल रहा है। उत्पादक और कारोबारी पूरा सिंडीकेट बनाकर दाम तय करके उपभोक्ताओं के लूटने में लगे हैं। इसी कड़ी में अब दूध की बारी भी एक बार फिर आई है। दूध में भी अपने राज्य के साथ देशभर में महंगाई का उबाल आ गया है। अमूल दूध ने सोमवार से कीमत में दो रुपए का इजाफा कर दिया। अब बाकी कंपनियां भी दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं। सबसे अहम बात यह है कि छत्तीसगढ़ में किसानों से 35 रुपए में दूध लिया जा रहा है और इसे 68 रुपए लीटर बेचा जा रहा है। फैट वाला दूध जहां 68 रुपए है, वहीं बिना फैट वाले सामान्य दूध की कीमत अब 56 रुपए हो गई है।

मार्च 2022 से फरवरी 2023 के बीच में दस माह में चार बार में 8 रुपए कीमत बढ़ाई गई थी। अब वापस उसी तरह से लगातार कीमत बढ़ाने की तैयारी है। छत्तीसगढ़ में देवभोग दुग्ध महासंघ किसानों से इस समय 35 रुपए लीटर में दूध ले रहा है। पहले इसकी कीमत महज 31 रुपए थी। बीते साल किसानों के दबाव में पहले जनवरी में और फिर सितंबर में दो-दो रुपए कीमत बढ़ाई गई थी तो अब जाकर किसानों को 35 रुपए कीमत मिल रही है। इस कीमत को किसान कम मानते हैं। किसानों का कहना है, हमसे इतनी कम कीमत पर दूध लेकर करीब डबल कीमत में इसको बेचा जाता है। छत्तीसगढ़ के किसानों से देवभोग के अलावा बाहर की कंपनियां भी रोज हजारों लीटर दूध ले रही हैं।

About The Author

2 thoughts on “दूध में महंगाई का उबाल : किसानों से 35 में लेकर कंपनियां 68 रुपए लीटर बेच रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed