CA स्टूडेंट ने किया सुसाइड:मोबाइल रिसीव नहीं करने पर हुआ शक, फंदे पर लटकती मिली लाश, युवती पर प्रताड़ना का आरोप
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर के छात्र ने बिलासपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पैरेंट्स उसे बार-बार कॉल कर रहे थे, जब मोबाइल रिसीव नहीं किया, तब परेशान परिजनों ने अपने परिचितों को देखने के लिए उसके रूम भेजा। इस दौरान उसकी लाश फंदे पर लटक रही थी। बताया जा रहा है कि उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने युवती का नाम लिखा है।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जांजगीर-चांपा जिला निवासी खलील अहमद (30) बिलासपुर में रहकर CA का कोर्स कर रहा था। इसके साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था और कोचिंग भी करता था। वह सिविल लाइन क्षेत्र के ईदगाह चौक के पास किराए के मकान में रहता था। परिजनों का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
About The Author



More peace pieces like this would make the web better.
This is a topic which is forthcoming to my verve… Numberless thanks! Exactly where can I notice the connection details an eye to questions?
I couldn’t weather commenting. Well written!