बिलासपुर में बम की तरह फटा फ्रिज का कंप्रेसर: तापमान 46 डिग्री के पार, ब्लास्ट से घर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण गर्मी के बीच तापमान 46 डिग्री के पार होते ही फ्रिज के कंप्रेसर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट से घर में आग भी लग गई। ब्लास्ट से इलाके में मचा हड़कंप मच गया। लोगों ने घर से भागकर जान अपनी बचाई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा अंसारी गली का है।
ब्लास्ट की आवाज सुनते ही पड़ोस के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कुछ घंटों में आग पर काबू पाया गया।