मोदी बोले- TMC बंगाल में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही:मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा गया, अब मैं गाली प्रूफ बन गया हूं
नई दिल्ली/ लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव से पहले PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में TMC के शासन को लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि TMC बंगाल में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI से इंटरव्यू के दौरान कहा- पश्चिम बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे 3 विधायक थे। इसके बाद बंगाल की जनता ने हमें 80 विधायकों तक पहुंचा दिया। TMC के लोग बौखलाए हुए हैं। वहां लगातार हत्याएं हो रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले जेलों में बंद किया जा रहा है।
PM मोदी ने चुनावी रैली में विपक्ष की भाषा को लेकर कहा- विपक्ष के नेता मुझे गाली देते हैं। मुझे ‘मौत का सौदागर’ और ‘गंदी नाली का कीड़ा’ कहा गया। मैं पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं।
संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाकर बताया था कि मुझे 101 गालियां दी गई हैं। चाहे चुनाव हो या न हो, विपक्षी मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है। वे इतने निराश हो चुके हैं कि गालियां देना उनका स्वभाव बन गया है।