उधार देकर बैंक अकाउंट खुलवाया, फिर सट्टेबाजी के ट्रांजैक्शन करवाए: रायपुर के व्यक्ति से धोखाधड़ी, 1 करोड़ के लेन-देन के सबूत, 3 गिरफ्तार

5

रायपुर/ रायपुर में सटोरिए और सूदखोरों ने मजबूरी का फायदा उठाकर शख्स को उधार में पैसे दिए। बदले में उसके डॉक्यूमेंट लेकर बिना बताए उसका बैंक अकाउंट खुलवा दिया, फिर उसके खाते से सट्टेबाजी के ट्रांजैक्शन करने लगे। व्यक्ति को ये बात पता लगते ही थाने जाकर FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने 3 आरोपियों अरेस्ट किया है।

शत्रुघ्न लाल जायसवाल ने न्यू राजेन्द्र नगर थाने में FIR दर्ज करवाई कि वह हर्ष रेजिडेंसी देवपुरी में रहता है। 3 साल पहले उसकी एक मकान को बेचने के सिलसिले में निखिल आहूजा नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उसे एक दो-बार पैसे की जरूरत पड़ी। उसने निखिल से उधारी में पैसे लेकर उसे वापस लौटा दिया।

About The Author

5 thoughts on “उधार देकर बैंक अकाउंट खुलवाया, फिर सट्टेबाजी के ट्रांजैक्शन करवाए: रायपुर के व्यक्ति से धोखाधड़ी, 1 करोड़ के लेन-देन के सबूत, 3 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed