छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों के लिए सुकून देने वाली खबर , अब छत्तीसगढ़ में भी लाख की खेती को कृषि का दर्जा : भूपेश बघेल
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 मई 2020
रायपुर, 25 मई। छत्तीसगढ़ में लाख की खेती को मिलेगा कृषि का दर्जा, किसानों को अब सहकारी समितियों से लाख की खेती के लिए मिल सकेगा ऋण,
मुख्यमंत्री ने कृषि, वन और सहकारिता विभाग को लाख और इसके जैसी अन्य लाभकारी उपज को कृषि में शामिल करने का प्रस्ताव मंत्रीपरिषद की बैठक में रखने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी सहमति। मुख्यमंत्री ने कृषि, वन और सहकारिता विभाग को लाख और इसके जैसी अन्य लाभकारी उपज को कृषि में शामिल करने का प्रस्ताव मंत्रीपरिषद की बैठक में रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान करते हुए कृषि, वन और सहकारिता विभाग को समन्वय कर लाख और इसके जैसी अन्य लाभकारी उपज को कृषि में शामिल करने का प्रस्ताव मंत्रीपरिषद की अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए है। प्रदेश में लाख की खेती को कृषि का दर्जा मिलने से लाख उत्पादन से जुड़े कृषकों को भी सहकारी समितियों से अन्य कृषकों की भांति सहजता से ऋण उपलब्ध हो सकेगा।
Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola