आज से नौतपा प्रारंभ, सात दिनों का ही रहेगा असर
भुवन वर्मा, बिलासपुर 25 मई 2020
रायपुर — ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तबसे नौतपा प्रारंभ होता है। नौतपा के नौ दिन सूर्य से तीव्र ऊर्जा निकलने के कारण गर्मी का प्रकोप बढ़ता है। हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्व पक्ष में नवतपा लगता है। इस बार 24 मई की रात्रि 02:00 बजकर 32 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। नौतपा की शुरुआत भले ही 24 मई की रात से हो जायेगी लेकिन सूर्य की तपन का प्रभाव 25 मई से माना जायेगा। चूंकि सातवें दिन शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है इसलिये इस बार नौतपा के नौ दिनों की बजाय सात दिनों तक ही सूर्य अपना तीव्र प्रभाव दिखायेगा। यानि इस वर्ष नवतपा 25 मई से 02 जून तक ही रहेगी। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद के अगले 09 नक्षत्रों तक नौतपा का प्रभाव माना जाता है। इस बार सातवें दिन शुक्र ग्रह अस्त हो जायेगा इसके चलते अंतिम दो दिन गर्मी का प्रकोप कम रहेगा। मान्यता है कि नौतपा के दौरान यदि बारिश होती है तो मानसून के मौसम में सूखा पड़ने की संभावना रहती है और यदि नौतपा में भीषण गर्मी पड़े तो बारिश अच्छी होती है।इस साल 21 जून को सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इस दिन से छत्तीसगढ़ समेत देश के हर इलाके में मानसून सक्रिय हो जायेगा। इस वर्ष नौतपा के दौरान अधिक गर्मी के आसार नहीं रहेंगे लेकिन इस दौरान तीन-चार दिन बारिश के योग बन रहे हैं। शनि, शुक्र और बृहस्पति के वक्री होने का असर नौतपा पर भी नजर आयेगा। उत्तरी राज्यों में तेज बारिश दक्षिणी राज्यों में समुद्र में हलचल होने की संभावना है।
अरविन्द तिवारी की रपट