हिसार में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत का विरोध:किसानों ने जमकर की नारेबाजी, ये तो आप राजनीति कर रहे हैं- चौटाला

1

हरियाणा में लोकसभा चुनाव में प्रचार के आखरी दिन पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को हिसार जिले में किसानों के विराध का सामना करना पड़ा।

वहीं गांव में आयोजित नुक्कड़ जनसभा को बीच में ही छोड़कर पूर्व डिप्टी सीएम को गांव से जाना पड़ा। दुष्यंत चौटाला को गांव से जाते देख किसानों ने उनके विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।

किसानों ने विरोध में की नारे बाजी

हिसार जिले के डाया गांव में जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ​​​​​​​एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी किसानों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री से कुछ सवाल करने शुरू कर दिए। जिनका जवाब ना देकर दुष्यंत चौटाला ने किसानों से कहा कि आप तो राजनीति कर रहे हो।

चौटाला के इतना कहते ही किसान भड़क गए और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसानों के विरोध करने पर दुष्यन्त चौटाला अपनी चुनावी नुक्कड़ जनसभा को बीच में ही छोड़कर उठ कर निकलने लगे, तो किसानों ने नारेबाजी और तेज कर दी।

About The Author

1 thought on “हिसार में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत का विरोध:किसानों ने जमकर की नारेबाजी, ये तो आप राजनीति कर रहे हैं- चौटाला

  1. Your composition was remarkably enlightening! The comprehensiveness of the data and the riveting presentation enthralled me. The magnitude of investigation and proficiency apparent throughout substantially elevates the substance’s caliber. The revelations in both the opening and concluding segments were particularly gripping, igniting novel notions and queries that I hope you’ll explore in forthcoming compositions. If there are supplementary resources for further delving into this subject, I’d be delighted to immerse myself in them. Gratitude for sharing your expertise and enriching our comprehension of this topic. The exceptional quality of this piece compelled me to comment promptly after perusing. Maintain the fantastic endeavors—I’ll undoubtedly return for more updates. Your devotion to crafting such an outstanding article is immensely appreciated!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed