सीएमडी कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन, सभी प्रतिभागियों को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र
बिलासपुर/ शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा अन्य विधाओं में छात्र-छात्राओं को पारंगत करने के लिए विविध आयोजन किए जाते हैं। इसी क्रम में बिलासपुर के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय सीएमडी कॉलेज में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसका समापन बुधवार को हुआ।
सीएमडी महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गैर पारंपरिक विधाओं से भी छात्र-छात्राओं को परिचित कराया जाता है । इसी क्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे के मार्गदर्शन में कॉलेज में 15 में से लेकर 22 मई तक 7 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया , जिसमें सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां नृत्य कला, वाद्य, चित्रकला, वेस्टर्न डांस, मेकअप आर्ट, रेजिन आर्ट, ग्लास पेंटिंग, ब्लीच आर्ट, मल्टीमीडिया के तहत ग्राफिक डिजाइन ,एनीमेशन , फोटोशॉप आदि का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों ने भी समर कैंप में बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह प्रशिक्षण आकृति इंस्टीट्यूट द्वारा दिया गया। पंडित संजय दुबे ने बताया कि उनका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के साथ मनोरंजन को बढ़ावा देना भी है, ताकि उनका तनाव दूर हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण से भविष्य में छात्र-छात्राएं आर्थिक उपार्जन भी कर सकेंगे।