समर सीजन में ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़:कंफर्म बर्थ के लिए हो रही मारामारी, हावड़ा-पुणे और हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

0

बिलासपुर/ ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली लंबी दूरी के ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है, जिसके चलते यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो गया है। हालांकि, रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसके बाद भी वेटिंग लिस्ट 250 से 300 तक पहुंच गया है। ऐसे में अब रेलवे ने कुछ गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है।

दरअसल, गर्मी की छुट्‌टी शुरू होने के बाद से लोगों का टूर प्लान बन जाता है। ऐसे में लोग दूसरे राज्यों का भ्रमण करने जाने लगे हैं। यही वजह है कि लंबी दूरी के ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 250 से 300 तक पहुंच गया है। वहीं, कई एक्सप्रेस ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। ऐसे में भीषण गर्मी में रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है। हालांकि, रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है। इसके बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed