छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बारिश की चेतावनी:बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में तेज हवाएं चलेंगी; रायपुर में शाम से बदलेगा मौसम
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली जांजगीर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा ,कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं रायपुर में शाम और रात में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
अगले 4 दिनों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। बस्तर संभाग के जिलों में आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है। रविवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश और कई जगह ओला वृष्टि भी हुई है।
About The Author

Tuklasin ang mga nangungunang online casino na may ranggo para sa 2025. Ihambing ang mga bonus, pagpipilian ng laro, at pagiging mapagkakatiwalaan ng mga nangungunang platform para sa ligtas at kapaki-pakinabang na paglalarobonus sa casino